एस डी एम के रीडर ने ली 2000 की रिश्वत, पकड़ा गया रंगे हाथ

जयपुर। भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो ने साेमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में छापा मारकर एसडीएम आमेर के रीडर को ]रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी श्रवणलाल जमीन का सीमांकन कराने के लिए तहसीलदार के नाम से आदेश जारी कराने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। एसीबी ने श्रवणलाल से कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 19 में रिश्वत की राशि बरामद कर ली और पूछताछ के लिए एसीबी कार्यालय ले आई। एसीबी श्रवणलाल को मंगलवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी। एसीबी के एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि पिछले सप्ताह श्योपाल व मदनलाल नाम के दो परिवादियों ने शिकायत की थी कि उन्होंने जमीन का सीमांकन कराने के लिए एसडीएम आमेर कार्यालय में अर्जी लगाई थी। सीमांकन के आदेश एसडीएम कार्यालय से जारी कराने की एवज में एसडीएम बीरबल सिंह का रीडर श्रवणलाल दोनों परिवादियों से रिश्वत मांग रहा था। आरोपी ने परिवादी मदनलाल से 4 हजार रुपए पहले ले लिए थे और उसके 300 रुपए बकाया थे। आरोपी श्योपाल से मदनलाल के मार्फत 2 हजार रुपए मांग रहा था। दोनों परिवादियों ने इसकी शिकायत एसीबी में की थी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कर सोमवार को मदनलाल को आरोपी रीडर के पास रिश्वत की राशि देने भेजा। जहां परिवादी मदनलाल से 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते श्रवण लाल को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *