जयपुर। देश में नोट बंदी के खिलाफ प्रदेश कांगरेस कमेटी ने आकोश दिवस मनाया और प्रतिनिधिमंडल के रूप में राज्यपाल को ज्ञापन दिया। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने आरोप लगाया कि पिछले 20 दिन से जनता लगातार परेशान हो रही है, एटीएम, बैंक और डाकघरों में नोट नहीं है। लोग अपने पैसे के लिए दिनभर लंबी कतारों में खड़े हैं, इसके बावजूद उन्हें अपना पैसा नहीं मिल पा रहा है। कई लोगों की मौत हो गई है।
हालांकि विपक्षी दलों के भारत बंद के ऐलान से कांग्रेस अपने आप का अलग कर लिया था। इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता आज सड़कों पर बंद कराने के लिए नहीं उतरे। इससे पहले 24 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष पायलट के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट तक मार्च निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था।
नोटबंदी के खिलाफ कांग़्रेस ने दिया राज्यपाल को ज्ञापन
