नई दिल्ली। पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी वह अपनी सेना तो कभी आतंकियों के जरिये कुछ न कुछ उकसाने वाली करवाई करता रहता है। जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में मंगलवार सुबह करीब 5.40 बजे एक बार फिर आतंकियों ने आर्मी यूनिट पर हमला कर दिया। यहां आर्मी की टुकड़ी को निशाना बना कर बम फेंका। इसमें दो जवान घायल हो गए हैं। इसके अलावा आतंकियों ने कैम्प में घुसने की कोशिश में थे। हालांकि, वे कामयाब नहीं हो पाए। जवान फायरिंग का जवाब दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि आतंकियों की तादाद 3-4 है।
जानकारी के मुताबिक, इस हमले के बाद आर्मी ने यहां 20 किमी इलाके को घेर लिया है। यहां के स्कूल, दुकानों को बंद करा दिया गया। बताया जा रहा है कि इस हमले में आर्मी के दो जवान घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमला करने वाले आतंकियों ने सेना की वर्दी पहन ली थी। यह इलाका जम्मू-श्रीनगर हाईवे से सटा है, इसलिए सेना जल्द से जल्द एनकाउंटर खत्म करना चाहती है। वहीं, सांबा सेक्टर में आतंकियों ने बीएसएफ जवानों को निशाना बनाया गया। जानकारी के मुताबिक, चमलियाल इलाके में कुछ संदिग्ध नजर आए। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उनसे पूछताछ करनी चाही तो फायरिंग शुरू हो गई।
सेना की टुकड़ी पर आतंकी हमला, दो जवान घायल
