नई दिल्ली। लो जी नोटबंदी से परेशान जनता के लिए एक बुरी खबर और है। सरकार ने दो तारीख से टोल वसूली फिर से शुरू करने का ऐलान तो बुधवार को ही कर दिया था लेकिन शुक्रवार को कहा गया है कि पांच सौ का पुराना नोट अब पेट्रोल पम्प पर भी शुक्रवार की रात 12 बजे तक ही चलेगा। इसके बाद बंद कर दिया जाएगा।
2 दिसंबर के बाद से पांच सौ रुपये के पुराने नोटों को पेट्रोल पंप और एयर टिकटों की बुकिंग में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन नोटों को जरूरी सेवाओं में 15 दिसंबर तक इस्तेमाल करने की छूट दी थी। हालांकि एक हजार रुपये के नोटों को इस्तेमाल करने की छूट पहले ही वापस ले ली गई थी।
पेट्रोल पंप और एयर टिकट बुकिंग के अलावा अन्य जरूरी सेवाओं में पहले की तरह ही 15 दिसंबर तक 5 सौ रुपये के पुराने नोटों को इस्तेमाल किया जा सकेगा। आपके बता दें कि शुक्रवार को ही फ्री टोल टैक्स की सुविधा भी समाप्त हो रही है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक बड़े पैमाने पर लोग पेट्रोल पंपों और एयरलाइंस टिकटों की बुकिंग में पुराने नोटों को इस्तेमाल कर रहे थे। ऐसे में इस सुविधा को 15 दिसंबर की बजाय पहले ही समाप्त करने का फैसला लिया गया।
अब 15 तारीख तक कहां चलेंगे पांच सौ के नोट
पांच सौ रुपए के पुराने नोटों से अब आप पेट्रोल पंप और एयर टिकटों की बुकिंग नहीं करा सकेंगे। लेकिन सरकारी अस्पतालों, दवा की दुकानों पर डॉक्टर का लिखा पर्चा दिखाने पर आप 15 दिसंबर तक पांच सौ रुपये के पुराने नोटों से दवा खरीद सकेंगे। इसके अलावा रेलवे टिकट काउंटरों, राज्य की बसों के टिकटों, कंज्यूमर को-ऑपरेटिव स्टोरों पर भी इन नोटों को इस्तेमाल करने की छूट बरकरार रहेगी।
बुरी खबर: लो जी अब कल से पेट्रोल पम्प पर भी नहीं चलेंगे पांच सौ के नोट
