राजे मंत्रिमंडल का विस्तार

Iदो प्रमोट, छ्ह नए चेहरे टीम वसुन्धरा में शामिल
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अपने मंत्रि मंडल का तीसरा विस्तार किया। राजभवन में दोपहर तीन बजे आयोजित समारोह में राज्यमंत्री अजय किलक और बाबूलाल वर्मा को प्ररमोट करके केबिनेट मंत्री बनाया गया।
इसी प्रकार श्रीचंद कृपलानी, जसवंत सिंह यादव, बंशीघर बाजिया, कमसा मेघवाल,धन सिंह रावत और सुशील कटारा को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
गर्ग और खांट आउट
राज्यमंत्री अर्जुन लाल गर्ग और जीतमल खांट को मंत्रीमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *