भारत ने बनाया इतिहास: मुंबई टेस्ट इंग्लैंड को एक पारी और 36 रन से हराया

विराट कोहली भी हुए ऐतिहासिक कप्तान और बल्लेबाज
मुम्बई, 12 दिसम्बर। मुम्बई टेस्ट में भारत ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम ने 43 साल बाद पांच मैचों की श्रृंखला जीती हे। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 3- शून्य से अजेय बढ़त बना ली है। खेल के पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 195 रन पर ही सिमट गई। टीम इंडिया की पहली पारी में 231 रनों की बढ़त हासिल थी। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज आर अश्विन रहे ने 6 विकेट झटके, वहीं रवींद्र जडेजा ने दो विकेट, जयंत यादव और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किया। इस सीरीज में विराट कोहली भी ऐतिहासिक कप्तान और ऐतिहासिक बल्लेबाज हो गए हैं।
पांचवें दिन इंग्लैंड के विकेट
खेल के पांचवें दिन भारतीय टीम को पहली सफलता आर अश्विन ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर दिलाई, जब उन्होंने हाफ सेंचुरी बनाकर खेल रहे जॉनी बेयरस्टॉ को 51 रन पर आउट कर दिया। बेयरस्टॉ ने रीव्यू लिया, लेकिन रीप्ले में ऑफ स्टंप को हिट करती हुई दिखी और थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा। इसके बाद इंग्लैंड को आठवां झटका भी लग गया, जब अश्विन ने क्रिकेस वॉक्स  को अपना चौथा शिकार बना लिया। वॉक्स बोल्ड किया। नौवां और दसवां विकेट भी अश्विन ने झटका।
भारत ने खड़ा किया विशाल स्कोर
इंग्लैंड की पहली पारी 400 रनों पर सिमटी थी। इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 631 रन बनाए। इस आधार पर टीम इंडिया के पास 49 रनों की बढ़त हासिल है। खेल के चौथे दिन भारत की तरफ से आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला। जडेजा ने कुक को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने सौ विकेट पूरे किए।
विराट और जयंत ने रचा इतिहास
मुंबई टेस्ट मैच के चौथे दिन कप्तान विराट कोहली और जयंत यादव ने इतिहास रचा। कोहली ने शानदार 235 रनों की पारी खेली। अपने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया। इसके अलावा युवा खिलाड़ी जयंत यादव ने बेहतरीन एक सौ चार रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने करियर का पहला शतक लगाया। कप्तान कोहली और ऑलराउंडर जयंत यादव ने आठवें विकेट की साझेदारी का बीस साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा। इन दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी हुई। उन्होंने 1996-97 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहम्मद अजहरुद्दीन और मौजूदा हेड कोच अनिल कुंबले के बीच 161 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *