जयपुर। मंगलवार को प्रात:11 बजे जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा सरकार के कुशासन एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पैदल मार्च कर प्रर्दशन किया गया।
पैदल मार्च में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी माननीय मा. भँवरलाल मेघवाल, रीटा चौधरी शामिल रही।
पैदल मार्च पीसीसी कार्यालय से शुरू होकर मुख्यमंत्री निवास सिविल लाईन्स फाटक पर पहुँचा, जहाँ पर विशाल सभा हुई जिसको प्रदेश के नेताओं ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम मे पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी,पूर्व मेयर, पार्षद एंव समस्त प्रकोष्ठ एवं विभागो के संयोजक, सह संयोजक, अध्यक्ष कांग्रेस पदाधिकारीगण, सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में मोहन जेवरिया-संयोजक (कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ, राज. प्रदेश कांग्रेस) के साथ सैकडों प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
कांग्रेस का पीसीसी से पैदल मार्च
