चंडीगढ़। हरियाणा के पहलवान महावीर फौगाट और उनकी बेटियों के संघर्ष की कहानी और हरियाणवी पुष्टिभूमि पर बनी फिल्म दंगल को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म दंगल को प्रदेश में टैक्स फ्री करनी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि फिल्म में कुश्ती व बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रोत्साहित किया गया है। इस लिहाज से राज्य सरकार ने दंगल को मनोरंजन कर से मुक्त करने का निर्णय किया है। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म दंगल कुश्ती में दुनियाभर में छाई गीता और बबीता के पिता महावीर फौगाट के संघर्षों पर आधारित है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह फिल्म बहुत अच्छा संदेश देती है और हरियाणा के गौरव को सामने लाती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की फिल्म नीति भी जल्द घोषित की जाएगी। इसमें हरियाणावीं फिल्म और यहां के फिल्म निर्देशकों को प्रोत्साहन का प्रावधान रहेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, मैंने दंगल फिल्म देखी तो नहीं है लेकिन जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री रखेगी। उन्होंने कहा कि फिल्म में कुश्ती के साथ ही बेटियों को भी प्रोत्साहन दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार जिस बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना पर आगे बढ़ रही है, उसी कड़ी में दंगल फिल्म भी समाज को बेटियों के संरक्षण की सीख देती है। जाहिर है कि ऐसी फिल्म पर सरकार टैक्स नहीं लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की फिल्म नीति भी जल्द ही घोषित होगी। इसके लिए कई बैठकें हो चुकी हैं। इस नीति में हरियाणवीं फिल्मों और यहां के निर्देशकों को बढ़ावा मिलेगा। हरियाणवीं फिल्म निर्देशक चाहे जिस बोली या भाषा में फिल्म बनाए, सरकार उन्हें प्रोत्साहन देगी।
हरियाणा में दंगल टैक्स फ्री
