-दो की मौत, पचास से अधिक घायल
लखनऊ, 28 दिसम्बर। कानपुर देहात के पास बुधवार सुबह एक बार फिर एक ट्रेन हादसा हो गया। ये डेढ़ महिने में दूसरा हादसा है जिसमें दो लोगों की तत्काल मौत की खबर है तथा पचास से अधिक घायल है।
बताया जा रहा है कि सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा तड़के करीब सवा पांच बजे के आसपास हुआ जिसमें दो डिब्बे नहर में भी गिर गए। इससे पहले पुखरायां में बीस नवंबर को हुए हादसे में 145 लोगों की मौत हो गई थी। हादसा कानपुर से करीब पचास किमी दूर रूला इलाके में हुआ। हादसे की वजह से दिल्ली- हावड़ा रूट बंद कर दिया गया है। 23 लोगों को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बाकी लोगों को मामूली चोटें आई हैं। ट्रेन के पहले पांच और आखिरी तीन डिब्बों को नुकसान नहीं पहुंचा है। कुल 15 डिब्बे पटरी से उतरे, जिसमें 13 स्लीपर क्लास और जनरल हैं। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को कहा-दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं रेक्स्यू के काम कर नजर रख रहा हूं। रेलवे के अफसरों को फौरन हादसे वाली जगह पर पहुंचने के आदेश दे दिए गए थे और वे पहुंच भी गए हैं। हादसे की वजह की जांच करने के आदेश दिए गए हैं।
इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में हुई थी 145 की मौत
कानपुर देहात के रेलवे स्टेशन पुखरायां के पास पिछले माह की बीस तारीख की सुबह करीब 3.15 बजे इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई थी। 14 डिब्बे पटरी से उतरे थे। इसमें 145 लोगों की मौत हुई, जबकि 175 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।
कानपुर के पास फिर ट्रेन पटरी से उतरी
