जयपुर। निनाद संस्था की ओर से एक जनवरी से रविन्द्र रंगमंच पर रंगमंच कार्यशाला प्रारम्भ की जा रही है। थियेटर डायरेक्टर हेमन्त थपलियाल इस कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक होंगे। थपलियाल ने बताया कि 4० दिवसीय कार्यशाला में वॉइस एंड स्पीच, स्टेज क्राफ्ट, प्रकाश परिकल्पना एवं अभिनय की विभिन्न पद्धतियों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सम्पर्क सूत्र
9782876799
सम्पर्क सूत्र
9782876799