बढ़ी बाजार की रौनक

सैंसेक्स बढ़त से खुला
मुंबई, 28 दिसम्बर। बॉम्बे स्टॉक की रौनक फिर लौटने लगी है। बीते दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार आज बुधवार को भी तेजी के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 1 सौ 5 अंकों की बढ़त के साथ 26,319 अंक पर पहुंच गया है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36 अंकों की बढ़त के साथ आठ हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंच गया। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों की बात करें तो दोनों ही शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है।
खरीदारी लिवाली से मिडकैप के शेयर 1 सौ 8 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं स्मॉलकैप के शेयरों में 119 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को उत्साह था और निवेशकों की जोरदार लिवाली के समर्थन से सेंसेक्स पिछले तीन सप्ताह की सबसे तेज बढ़त लेकर बंद हुआ।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्रधानमंत्री ने मुंबई में कहा था कि शेयर बाजार से कमाई करने वालों को कर भुगतान कर राष्ट्र निर्माण में योगदान करना चाहिये। सेंसेक्स आज 4 सौ 6.34 अंक यानी 1.57 प्रतिशत उछलकर 26,213.44 अंक पर बंद हुआ। आठ दिसंबर के बाद यह सेंसेक्स की सबसे बड़ी बढ़त है।
सोमवार को सेंसेक्स में 233.6 अंक की गिरावट आई थी। इस दिन निफ्टी 124.6 अंक यानी 1.58 प्रतिशत बढ़कर 8, शून्य 32.85 अंक पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *