अब साईकिल सुधारने का वक्त |
#14 अगस्त : शिवपाल यादव की पार्टी छोड़ने की धमकी
– मुलायम ने कहा कि अगर शिवपाल ने पार्टी छोड़ी तो टूट जाएगी।
– मुलायम ने कहा कि अगर शिवपाल ने पार्टी छोड़ी तो टूट जाएगी।
#12 सितंबर : अखिलेश ने शिवपाल के करीबी राजकिशोर व गायत्री प्रजापति के मंत्री पद छीने।
#13 सितंबर : अखिलेश से पार्टी अध्यक्ष पद छिना, शिवपाल को मिला।
– इसके बाद रात को अखिलेश ने शिवपाल से सारे अहम विभाग छीन लिए।
– इसके बाद रात को अखिलेश ने शिवपाल से सारे अहम विभाग छीन लिए।
#16 सितंबर : शिवपाल ने मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। नेताजी ने नहीं स्वीकारा।
#19 सितंबर :अखिलेश के करीबियों को बाहर किया।
– इसमें दो एमएलसी और बाकी सपा की यूथ ब्रिगेड की अलग-अलग इकाइयों के अध्यक्ष थे।
– इसमें दो एमएलसी और बाकी सपा की यूथ ब्रिगेड की अलग-अलग इकाइयों के अध्यक्ष थे।
#26 सितंबर : गायत्री प्रजापति फिर मंत्री बने। पर राजकिशोर वापसी करने में नाकामयाब रहे।
#23 अक्टूबर : शिवपाल समेत 5 मंत्री हटे, रामगोपाल भी पार्टी से बाहर हुए।
#26 अक्टूबर: सीएम के करीबी मंत्री पवन पांडे को शिवपाल ने पार्टी से निकाला।
#17 नवंबर : 25 दिन बाद फिर रामगोपाल की वापसी।
– मुलायम सिंह ने निष्कासन रद्द कर दिया। पार्टी जनरल सेक्रेटरी का पद भी वापस मिला।
– मुलायम सिंह ने निष्कासन रद्द कर दिया। पार्टी जनरल सेक्रेटरी का पद भी वापस मिला।
#28 दिसंबर : मुलायम सिंह ने अखिलेश की गैरमौजूदगी में 325 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की।
#29 दिसंबर : अखिलेश ने 235 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की।
– इसी दिन शाम को शिवपाल ने बाकी बची 78 में 68 सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए।
#30 दिसंबर :कई बैठकों के बाद मुलायम ने सीएम और रामगोपाल को पार्टी से निकाला।