जयपुर, 3 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ ने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलते हुये उत्कृष्ठ
प्रदर्शन करे तथा अपनी प्रतिभा दिखाते हुये खेल जगत में राष्ट्रीय और
अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपने परिवार, प्रदेश व देश का
नाम रोशन करें।
श्री सराफ मंगलवार को दौसा में शेखावटी क्लासेज
द्वारा आयोजित छठा ऑल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेन्ट -2017 के
उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के
रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा
खेलों को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न योजनायें चलाई जा रही है ,खिलाडियों को इनका फायदा उठाना
चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का
अवसर मिलता है और वे अपने हुनर का प्रदर्शन कर इसे ओर ज्यादा निखारने के लिए
प्रयत्न कर सकते हैं।
इस अवसर पर विधायक श्री
शंकर लाल शर्मा ने कहा कि खिलाडियों को मन लगाकर खेलना चाहिए । खिलाडी हारने पर
हताश न होकर इससे प्रेरणा लेकर आगे की ओर बढ़ना चाहिए। नगर परषिद के सभापति श्री
राजकुमार जायसवाल ने कहा कि शेखावटी
क्लासेज ,दौसा द्वारा गोल्ड छठा ऑल
इंण्डिया फुटबाल टूर्नामेन्ट -2017 का आयोजन 3 जनवरी से प्रारम्भ होकर 8 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान
कई राज्यों से आई हुई टीमे प्रतिभागी के रूप में भाग लेंगी । इस अवसर पर जिला
कलेक्टर श्री नरेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश
यादव, जिला अध्यक्ष श्री सत्यानाराण शाहरा सहित अन्य अधिकारी
एवं जनप्रतिनिगण उपस्थित थे ।