पौष के अन्तिम रविवार को पौषबड़ों की महक से महका जयपुर

पीसीसी चीफ सचिन पायलेट सहित हजारों लोगों ने ली पंगत प्रसादी

-बाबा हरिशचन्द्र मार्ग में डबल शंकर महादेव मंदिर में पहुंचे सचिन पायलेट सहित कई बड़े नेता
-ग्रीन पार्क आगरा रोड में लगा श्याम सरकार को पौषबड़ों का भोग
-जामडोली की गणेशपुरी में गौमतेश्वर महादेव के पौषबड़ों में भी हुई पंगत प्रसादी

जयपुर। पौष माह के अन्तिम रविवार को गुलाबी नगरी पौषबड़ों की महक से महक उठी। राजधानी जयपुर में अनेकों जगह भगवान को पौषबड़ों का भोग लगा। बाबा हरिशचन्द्र मार्ग में डबलशंकर महादेव मंदिर में करीब आठ हजार श्रद्धालुओं की पंगत प्रसादी हुई। जामडोली की गणेशपुरी कॉलोनी में स्थित गौमतेश्वर महादेव मंदिर में करीब डेढ़ हजार लोगों ने पंगत में बैठकर पौषबड़ा प्रसादी का आनन्द उठाया। आगरा रोड स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में श्याम भजन महोत्सव का आयोजन हुआ और श्याम बाबा को भी पौषबड़ों का भोग लगा।
          1100 दीपकों से हुई महाआरती, पीसीसी चीफ सचिन पायलेट सहित हजारों लोगों ने ली पंगत प्रसादी
    बाबा हरिशचन्द्र मार्ग स्थित डबल शंकर महादेव मंदिर में रविवार को विशाल पौषबडा महोत्सव आयोजित हुआ। जिसमें बडी संख्या में जन सेलाब उमडा और हजारों लोगो ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर बैण्ड बाजों, शंख नाद, नगाडों और घण्टे घडियालों के साथ भगवान शंकर की 1100 दीपको से आरती उतारी गई। महोत्सव में बडी संख्या में राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विधायक और पार्षदगण भी शामिल हुए।
      डबल शंकर महादेव मंदिर विकास समिति के संयोजक शरद खण्डेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत् मंदिर में खूबसूरत झाकी सजाई गई और भगवान शंकर का भव्य श्रृंगार किया गया, इस अवसर पर रास्ते के मकानों को भी भव्य रोशनी से सजाया गया। कदम डूंगरी के महन्त सीतारामदासजी महाराज, गोविन्ददेवजी के महंत अंजन कुमार गोस्वामी, महामण्डलेष्वर बालमुकंदजी महाराज, नरवर सेवा आश्रम समिति के अध्यक्ष गिरधारीलाल षर्मा के सानिध्य में कार्यक्रम की षुरूआत हुई ।
      इस अवसर पर महादेव मंदिर के बाहर स्थित परिसर में आठ हजार से अधिक लोगो ने टेबल कुर्सियों पर बेठकर पंगत प्रसादी प्राप्त की। सबसे पहले सन्Ÿाो, बच्चों और वाल्मिकी समाज के लोगो ने प्रसादी प्राप्त की।  खण्डेलवाल ने बताया कि डबल शंकर महादेव मंदिर समिति की ओर से गत 14 वर्षो से हर वर्ष जन सहयोग के माध्यम से से विशाल पौषबडा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
      कार्यक्रम में पीसीसी चीफ सचिन पायलेट, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, श्री नमोनारायण मीणा, पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष डा. चन्द्रभान, पूर्व मंत्री भंवरलाल मेघवाल, बृजकिषोर षर्मा, पूर्व सांसद महेष जोषी, पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव अरोडा, खानु खॉ बुधवाली, पीसीसी महासचिव महेष षर्मा, पीसीसी सचिव अमीन कागजी,सुरेष मिश्रा, मंजू षर्मा, संगीता गर्ग कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सहित विभिन्न व्यापार मण्डलों के अध्यक्ष स्वेच्छिक संगठनों के प्रमुख सम्मलित हुए। इस अवसर पर पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल ने आगन्तुकों का स्वागत किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *