भारत बनेगा दुनिया की सबसे ज्यादा डिजिटलाइज्जड इकॉनोमी

-गुजराज ग्लोबल समिट में प्रधानमंत्री
-जियो करेगा अस्पतालों और स्कूलों को इंटरनेट से कनेक्ट
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गुड गवर्नेंस और करप्शन फ्री इंडिया देने का वादा करती है। हम भारत को दुनिया की सबसे ज्यादा डिजिटलाइज्ड इकोनॉमी बनाएंगे। वे आज गुजरात ग्लोबल समिट में बोल रहे थे। उनसे पहले इनॉगरल सेरेमनी में रतन टाटा, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ने स्पीच दी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो गुजरात में हॉस्पिटल्स और स्कूलों को कनेक्ट करेगा। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने अगले पांच साल के दौरान गुजरात में 49 हजार करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट की बात कही। बता दें कि समिट 4 दिन तक चलेगा।
मोदी ने कहा, ग्लोबल स्लोडाउन के बावजूद हमने बहुत बढिय़ा ग्रोथ की। भारत ग्लोबल इकोनॉमी में एक चमकती हुई जगह है। मेरी सरकार पूरी तरह से इंडियन इकोनॉमी में सुधार लाने के लिए कमिटेड है। हमारा सबसे ज्यादा जोर भारत में कारोबार करने के हालात आसान बनाने का है। मोदी ने कहा कि गुजराती जहां भी जाते हैं, वहां हमेशा के लिए गुजरात बस जाता है। इस समिट के बारे में उन्होंने कहा कि सौ से ज्यादा देशों के बिजनेस और पॉलिटिकल लीडर्स की मौजूदगी ने इस इवेंट को ग्लोबल बना दिया है। मोदी ने कहा, हमारे प्रदेश के लोग विदेशों में भी काम कर रहे हैं। और, जहां पर गुजराती जाते हैं, वहां हमेशा के लिए गुजरात बसा लेते हैं। महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती गुजरात भारत की बिजनेस स्पिरिट को रिप्रेजेंट करती है।
भारत का व्यापार थ्रीडी में रहता है। डेमेग्राफी, डेमोक्रेसी और डिमांड। हमने पिछले ढाई साल में देखा है कि लोकतांत्रिक ढांचे में भी तुरंत रिजल्ट देना संभव है।
गुड गवर्नेंस के आधार पर स्टेट्स की रेटिंग होती है। इस प्रोसेस में वल्र्डबैंक हमारी मदद करता है। इससे कॉम्पीटिशन की भावना बढ़ती है। भारत की युवाशक्ति दुनिया को एक ऐसी यूथ फोर्स मुहैया करवाती है, जिसकी तुलना नहीं की जा सकती है। हमारे पास दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा अंग्रेजी बोलने वाले युवा हैं। प्रकृति हम पर दयावान रही है। हमारे यहां तीन फसलों के सीजन हैं। जिनमें अनाज, फल, सब्जियां और तमाम चीजें पैदा होती हैं। भारत अब एक उभरता हुआ आईटी हब है। हम दुनिया को साइंटिस्ट और इंजीनियर देने वाले दूसरे सबसे बड़े देश हैं। हमारी सरकार गुड गवर्नेंस और करप्शन फ्री इंडिया देने का वादा करती है। हमने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं।
मुकेश अंबानी ने कहा कि डिजिटल इंडिया का कदम आने वाले दिनों भारत को पूरी दुनिया में सबसे ताकतवर देश बनाएगा। उन्होंने एलान किया, रिलायंस जिओ गुजरात में सभी हॉस्पिटल्स, मेडिकल फेसिलिटीज, स्कूल और कॉलेजों को कनेक्ट करेगा। हमारा टारगेट गुजरात में 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट का है। इसमें से पिछले 4 साल में हम 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्ट कर चुके हैं।
49 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेंगे- गौतम अडानी
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, अगले पांच साल में गुजरात में ग्रुप 49 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगा। राज्य में प्रोडक्शन कैपेसिटी को दोगुना किया जाएगा। ग्रुप गुजरात के बंदरगाहों पर भी बड़ा इन्वेस्टमेंट करेगा। अडानी ने कहा, वर्ष 21 तक सोलर और विंड एरिया में ग्रुप 23 हजार करोड़ रुपए तक इन्वेस्टमेंट को बढ़ाएगा। ग्रुप 1 करोड़ टन के सीमेंट प्लांट का निर्माण भी करेगा। इसके साथ ही खाद्य तेल, पानी और सीमेंट इंडस्ट्री में करीब 17 सौ करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगा।
इनॉगरल सेरेमनी में टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा, मैं भी एक गुजराती हूं। उन्होंने कहा, गुजरात एक तेजी से बढ़ रहा प्रदेश है और यहां काफी संभावनाएं हैं। आज भारत नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में नए युग की ओर बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में गुजरात देश के लीडिंग स्टेट में से एक होगा। टाटा बोले, मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने गुजरात में अपनी कार फैक्ट्री लगाई। जल्द ही मोदी के नेतृत्व में गुजरात कार मैनुफैक्चरिंग का हब बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *