16 राज्यों के कला युद्ध ‘‘टैलेंट के बाप’’ के इंदौर ऑडिशन फॉर्म 15 तक ऑनलाइन स्वीकार, 17 को ऑडिशन

इंदौर: रियलिटी शो को एक नए स्वरुप में देशभर के रियल टैलेंट को विश्व के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए कलाक्षेत्र के महान हस्ती संगीतमार्तण्ड पदमविभूषण पंडित जसराज एवं लीजेंड तबला प्लेयर पंडित स्वपन चैधरी  के शुभाशीर्वाद से आयोजित ‘टैलेंट के बाप’ सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग का 16 राज्यों में कला युद्ध है, जिसका प्रदेश में प्रथम ऑडिशन इंदौर के क्रिएटिव विजन स्टूडियो, बॉम्बे हॉस्पिटल महालक्षमी नगर इंदौर में
17 जनवरी को होने जा रहा है। वही माह के अंत में भोपाल एवं ग्वालियर में
आयोजित होने जा रहा है, निर्माता – अम्बाजी म्यूजिक प्रोडक्शन (कोलकाता) से
आयोजक विनायक ए जैन लुनिया ने बताया की जमीनी स्तर से कला को खोज दुनिया
के सामने रखने का प्रयास हमारे समूह के द्वारा आज पहली बार नही वरन विगत 7
सालो से किया जा रहा है, फिर वो संगीत जगत की बात हो या डांस और एक्टिंग
जगत की, संगीत एवं नृत्यकारों को राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय मंच से जोड़ना
हो या फिल्मो में ब्रेक देकर उनकी कला को देश दुनिया के समक्ष परोसना हो।
हमारे हर प्रयास में तालसम्राट राष्ट्रगौरव आचार्यवरिष्ठ अंतराष्ट्रीय तबलावादक आदित्यनारायण बैनर्जी (व्हाइट हाउस ऑफ अमेरिका में इंडियन म्यूजिक को रिप्रेजेंट करने वाले पहले और आज तक के आखरी तबला कलाकार), पंडित रमेश नारायण (अंतराष्ट्रीय गायक एवं संगीतकार), पद्मश्री पंडित तृप्ति मुखर्जी (पंडित
जसराज इंस्टिट्यूट ऑफ अमेरिका के डायरेक्टर, व्हाइट हाउस ऑफ अमेरिका में
इंडियन म्यूजिक को रिप्रेजेंट करने वाले पहले और आज तक के आखरी गायक
कलाकार), पंडित रतनमोहन शर्मा (अंतराष्ट्रीय गायक कलाकार) , देबाशीष बासु (आनंद शंकर- नितुशंकर ग्रुप अंतराष्ट्रीय चीफ कोरियोग्राफर), श्रीमती मोम गांगोली (अंतराष्ट्रीय नृत्यकार, विशेषज्ञ मोहिनीयट्टम) आदि के साथ इंदौर के अमिताभ सिंह चैहान का
भी अमूल्य सहयोग निरंतर साथ है, आयोजक शुभ सोनी ने बताया प्रदेश में 3
ऑडिशन होना तय है जिसमे प्रथम 17 को इंदौर में किया जा रहा है, ऑडिशन के
दौरान हमारे कलाकार भाई, बहन, छोटे छोटे बच्चे एवं उनके अभिभावक परेशान न
हो इसलिए पूर्व पंजीयन का विकल्प रखा है ऑनलाइन ऑडिशन फॉर्म भरने के लिए गूगल पर ‘‘टैलेंट के बाप’’ सर्च कर भर सकते है,
ऑनलाइन ऑडिशन फॉर्म 15 तक ही
स्वीकार किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *