सर्दी बढ़ी, मावठ की तैयारी

file

जयपुर। मौसम एक बार फिर पलटा खा रहा है। दो दिन की तेज धूप के बाद जहां लोगों ने गर्म कपड़े उतारने शुरू कर दिए थे, वहीं पश्चिमी विक्षोभ के बनने से मंगलवार सुबह से फिर सर्दी वापिस रंग दिखाने लगी है। मंगलवार को प्रदेश भर में कई स्थानों पर मावठ की संभावना बन गई है। जयपुर में सोमवार रात से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है। रातभर राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में बादल छाए रहे। मावठ होने पर सर्दी फिर से यू टर्न ले सकती है। उधर जोधपुर समेत संपूर्ण मारवाड़ में भी मावठ की संभावना बनी है। बादल छाए रहने से मौसम में फिर ठंडक घुल गई है। मौसम विशेषज्ञों ने देश के उत्तरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के दौर से सर्दी की चमक फिर बढऩे की संभावना जताई है। तीन तरह के पश्चिमी विक्षोभ चक्रवात बनने से बारिश व बूंदाबांदी की संभावना बलवती हो गई है। 26 जनवरी को हुई पहली मावठ की बरसात के बाद कुछ दिन से सर्दी से कुछ राहत महसूस की गई थी, मगर फिर से मावठ होने पर सर्दी बढऩे के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *