-केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्ढा आएंगे
जयपुर। आगामी 16 फरवरी से जयपुर में देश-विदेश के आठ हजार से अधिक नेत्र विशेषज्ञ जुटेंगे। मौका होगा ऑल इंडिया ओप्थेलमोलोजिकल सोसायटी की ओर से आयोजित प्लेटिनम जुबली कांफे्रंस का। इस कांफ्रेस का उद्घाटन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा करेंगे।
जेईसीसी में आयोजित कांफ्रेंस में केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा सोसायटी की ओर से 20 हजार से ज्यादा सामुदायिक नेत्र संबंधी कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत देशभर में स्कूल नेत्र परिक्षण कार्यक्रम और नेत्र शिविर आयोजित किए जाएंगे।
ऑल इंडिया ओप्थेलमोलोजिकल सोसायटी के आयोजक सचिव डॉ. वीरेन्द्र अग्रवाल ने कांफे्रंस की जानकारी देते हुए बताया कि कांफ्रेंस में अन्तरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एचएस दुआ, डॉ. हूज टेलर और डॉ. बोरिस मल्योगिन भी शिरकत करेंगे। कांफे्रंस में विशेषज्ञ अनुभवों को साझा करेंगे। साथ ही नई तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा नेत्र रोगों के बेहतर उपचार पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन के दौरान 15 अलग-अलग हॉल में समानांतर सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा कांफे्रंस में बियॉड ओप्थेलमोलोजिकल नाम से कार्यक्रम होगा, जहां सामाजिक, तनाव मुक्ति, आर्थिक समस्याओं और उनके समाधानों पर भी चर्चा की जाएगी।
जयपुर में 16 फरवरी को दुनियाभर से जुटेंगे 8 हजार से अधिक नेत्र विशेषज्ञ
