जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रावासों में रहने वाली छात्राओं को राजस्थान पुलिस के विषेषज्ञ पुलिसकर्मी 19 फरवरी से 19 मई तक 3 माह का आत्म सुरक्षा का विशेष प्रशिक्षण देंगे। यह प्रशिक्षण छात्राओं को विपरीत परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा के योग्य बनाएगा।
विष्वविद्यालय जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार कुलपति राजेश्वर सिंह के निर्देशों पर मंगलवार को इस संबंध में विश्वविद्यालय स्थित महिला छात्रावासों के सभी वार्डन एवं डी.सी.पी. कुंवर राष्ट्रदीप की आयोजित सयुंक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। राजस्थान विश्वविद्यालय के महिला छात्रावासों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन 19 फरवरी को प्रात: 8 बजे माही छात्रावास में पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारियों कुंवर राष्ट्रदीप एवं तेजस्विनी गौतम द्वारा किया जाएगा। 19 फरवरी से 19 मई तक चलने वाला यह विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम विश्वविद्यालय के माही छात्रावास में तीन पारियों में चलेगा। पहली पारी प्रात: 7 से 8 बजे के बीच व दो पारियां शाम 5 से 6 व 6 से 7 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी। राजस्थान पुलिस के 3 विषेषज्ञ नरेन्द्र कुमार, जगदीश एवं आकाश कुमार इन निर्धारित पारियों में आत्मरक्षा कि विभिन्न तकनीकों की छात्राओं को जानकारी देंगे।
राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्राओं को पुलिस विशेषज्ञ देंगे 3 माह का आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण
