जयपुर। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर की जनता पानी-बिजली के बिलों में सीवरेज और विकास शुल्क के नाम पर हर महीने राजस्थान सरकार और जयपुर नगर निगम बोर्ड को करोड़ों रुपए टैक्स के रूप में अदा कर रहे हैं। इसके बावजूद कानूनी मर्यादाओं को ताक पर रखकर जिस सीवरेज का शुल्क पानी-बिजली के बिलों में नगर निगम वसूल कर रहा है उसी सीवरेज को अन्य टैक्स वसूल करने के लिए काटने की तैयारी कर रहा है। इसेे किसी भी कीमत पर कानूनी रूप से या व्यवहारिक रूप से स्वीकार नहीं किया जा सकता। जब से राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी है तब से केन्द्र और राज्य सरकारें सिर्फ टैक्स और जुर्माना वसूल करने में लगी हुई है जबकि वास्तविकता यह है कि केन्द्र सरकार आधा प्रतिशत स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर सर्विस टैक्स ले रही है तथा राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल सहित पूरे प्रदेश में वेट, बिजली-पानी, सेल्स टैक्स सहित सभी तरह के टैक्स जनता से वसूल कर रही है लेकिन अब नगर निगम के नए मेयर तानाशाही पूर्ण ढंग से सभी तरह के टैक्स वसूलने के लिये सीवरेज कनेक्शन काटने की जो धमकी जयपुर की जनता को दे रहे हैं वो गैर कानूनी है, क्योंकि सीवरेज शुल्क अलग से वसूल किया जा रहा है ऐसे में अन्य टैक्स वसूल करने के लिए सीवरेज कनेक्शन काटना गैर कानूनी है।
सीवरेज शुल्क वसूल रहे निगम को सीवरेज कनेक्शन काटने का विधिक अधिकार नहीं:खाचरियावास
