जैसलमेर। प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग करना अब बॉलीवुल के लिए लगातार मुश्किल होता जा रहा है। जयपुर में पद्मावती की शूटिंग रोके जाने के बाद मंगलवार को जैसलमेर भी एक फिल्म की शूटिंग रोकी गई।
जयपुर में संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती की शूटिंग रुकने के बाद अब जैसलमेर में बादशाहों की शूटिंग रोक दी गई है। ये कार्रवाई आईबी और स्थानीय पुलिस ने की है।
जैसलमेर में अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज, विद्युत जमवाल, ईशा गुप्ता अभिनीत फिल्म बादशाहो की शूटिंग मंगलवार को रोक दी गई। पुलिस और आईबी की संयुक्त कार्रवाई में शूटिंग रोकी गई है। आईबी सूत्रों ने बताया कि फिल्म की शूटिंग की परमिशन तो ली गई थी, लेकिन ये जानकारी छुपाई गई थी कि इसमें विदेशी कलाकार भी काम कर रहे हैं। सुरक्षा कारणों के मद्देनजर 3 विदेशी कलाकारों को सेट से पुलिस ले गई है। इस कार्रवाई से शूटिंग रुक गई है। प्रतिबंधित क्षेत्र में विदेशी कलाकारों के शूट करने पर पुलिस ने फिल्म से जुड़े लोगों को डांट-फटकार लगा दी। पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया।
एक दिन पहले फिल्माए फायरिंग के दृश्य
एक दिन पहले इसी क्षेत्र में रामगढ़ के निकट स्थित लाइम स्टोन की खदानें फायरिंग से गूंज उठी थीं। फिल्म अभिनेता अजय देवगन हाथ में पिस्तौल लिए फायरिंग करते भाग रहे थे और उनके आगे एक अन्य कलाकार भी था। उसके बाद धमाकों के बीच दोनों में जबरदस्त फाइटिंग हुई और कट की आवाज आते ही दोनों रुक गए। लाइम स्टोन की खदानों में पिछले दो दिनों से बादशाहों फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में हास्य कलाकार संजय मिश्रा भी अपना अहम रोल अदा कर रहे हैं।
इमरजेंसी पर है केन्द्रित है कहानी
जानकारी के अनुसार बादशाहों फिल्म 1975 की इमरजेंसी पर आधारित है। जिसमें सरकार के खजाने को लूटने का फिल्मांकन जैसलमेर में किया जा रहा है। फिल्म का 95 प्रतिशत भाग का फिल्मांकन राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर जैसलमेर में किया गया है।
अब अजय देवगन की बादशाहो की शूटिंग प्रशासन ने रोकी
