-महापौर ने मंगलवार को सफाई, रेवेन्यू और उद्यान शाखा से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली
जयपुर। महापौर अशोक परनामी ने मंगलवार को निगम मुख्यालय स्थित अपने कक्ष में सफाई, राजस्व और उद्यान शाखा से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें दिशा निर्देश दिए।
बैठक में महापौर अशोक लाहोटी ने कहा कि हर वार्ड में सफाई से जुड़े संसाधनों का बंटवारा किया जा चुका है। अब वार्ड पार्षद और स्वास्थ्य निरीक्षकों को मिलकर सफाई व्यवस्था को मजबूती देनी होगी। उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों से कहा कि हर वार्ड में डिपो की संख्या कम से कम की जाए और लोगों को कचरा समय पर और निर्धारित स्थल पर डालने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जोन स्तर पर सफाई से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों और पार्षदों के साथ मिलकर शहर को साफ रखने की सुचारू व्यवस्था की जाए। उन्होंने सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को हर वार्ड की मुख्य सड़क की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
महापौर ने रेवेन्यू अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवासीय, संस्थानिक, व्यावसायिक, औद्योगिक स्थानों से नगरीय विकास कर वसूली की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरीय विकास कर को एकत्रित करने में आने वाली समस्याओं को तुरंत दूर किया जाए। बैठक में महापौर ने उद्यान अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर उद्यान में हो रहे खर्च का डॉक्यूमेंटेशन किया जाए। इसमें बिजली का खर्च, मासिक मेंटेनेंस आदि बातें शामिल हैं। उन्होंने शहर के उद्यानों की स्थिति सुधारने पर बल दिया।
सफाई और रेवेन्यू की स्थिति सुधारे अधिकारी: लाहोटी
