अकलेरा (झालावाड़)। पत्नी के चरित्र पर शक के चलते एक और दर्दनाक हत्याकांड सामने आया है। राजस्थान के झालावाड़ जिले के दईखेड़ा गांव में पत्नी पर शक करने वाले पति ने झगड़े के दौरान उसके गले और हाथ-पैर पर तलवार से कई वार किए। पत्नी की जान लेने के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना के समय घर पर कोई नहीं था।
झालावाड़ जिले के एक गांव दईखेड़ा में रहने वाली सुगनाबाई को उसके पति ओमप्रकाश मीणा ने तलवार से काट दिया। सोमवार शाम को ओमप्रकाश और सुगना के बीच झगड़ा हो रहा था। ओमप्रकाश पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में उससे नाराज था। इससे खफा पति ने सुगना पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। ओमप्रकाश ने सुगना के गले, हाथ और पैर तलवार से काट डाले। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। झगड़े और चिल्लाने की आवाज आने पर रिश्तेदार रंगलाल मीणा मकान पर पहुंचा तो आरोपी ओमप्रकाश पत्नी का मर्डर कर भाग निकला। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ओमप्रकाश पत्नी पर किसी बात को लेकर वहम करता था। महिला के विरोध करने पर उनके बीच तकरार होती थी। आरोपी पति के पकड़े जाने पर हत्या को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
गैर मर्द से संबंधों के शक में पत्नी को तलवार से काटा
