-बिना अनुमति के स्टेच्यू सर्किल पर प्रदर्शन करने लगे थे इस्लामिक मूवमेंट के कार्यकर्ता
जयपुर। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र नजीब अहमद के अपहरण के विरोध में इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता जयपुर में बिना अनुमति के ही प्रदर्शन करने लगे। जब पुलिस ने उन्हें समझाया तो कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों से ही झगडऩे लगे।
स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया के पदाधिकारी जयपुर में नजीब के अपहरण के मामले में विरोध-प्रदर्शन करने स्टेच्यू सर्किल पर पहुंचे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनसे अनुमति पत्र मांगा, पर मूवमेंट के कार्यकर्ताओं ने कहा, हमने अनुमति नहीं ली। पुलिस ने कहा कि आप बिना अनुमति प्रदर्शन नहीं कर सकते, ज्ञापन देकर चले जाएं ताकि शांति व्यवस्था कायम रह सके। इसके बावजूद कार्यकर्ता नहीं माने और बोले-नारेबाजी और प्रदर्शन के लिए हम अनुमति नहीं लेंगे, यह हमारा अधिकार है। पुलिसकर्मियों ने कहा, लोकतंत्र में सबको विरोध का अधिकार है, लेकिन प्रशासन को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ व्यवस्थाओं से गुजरना होता है। इस पर इस्लामिक मूवमेंट के कार्यकर्ता भड़क गए। वे पुलिस से उलझने लगे और झगड़ा करने लगे। बाद में पुलिस ने जैसे-तैसे उन्हें समझाया।
आईएमआई के प्रदर्शन को पुलिस ने रोका
