सत्र के लिए सुरक्षा के माकूल प्रबन्ध होंगे
जयपुर। चौदहवीं विधानसभा के 23 फरवरी से प्रारम्भ हो रहे आठवें (बजट) सत्र के लिए सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। विधानसभा सचिव श्री पृथ्वी राज की अध्यक्षता में बुधवार को विधानसभा में हुई बैठक में यह निर्देश दिए गए कि सत्र के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कोई चूक न रहे। बैठक में सुरक्षा के संबंध में बिन्दुवार समीक्षा की गई।
बैठक में बताया गया कि सत्र के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए जा रहे हैं, जिनमें टास्क फोर्स के सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। विधानसभा भवन की प्रतिदिन एंटीसबोटेज चैक, बम डिस्पोजल स्क्वायड और डाग स्क्वायड द्वारा चैकिंग की जाएगी। इसके अलावा भवन के प्रवेशद्वारों पर पोर्टेबल मैटल डिटेक्टर एवं एचएचएमडी लगाए जाएंगे। सत्रकाल में संदिग्ध व्यक्तियों के प्रवेश की रोकथाम के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं तय की गई।
सत्र के दौरान आने वाले शिष्टमण्डलों से मुलाकात कराने हेतु नामजद अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं तथा विधानसभा परिसर में एक एम्बुलेंस एवं एक अग्निशमन वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। बैठक में बताया गया कि भवन के समस्त द्वारों से अनाधिकृत व्यक्तियों के विधानसभा में प्रवेश की रोकथाम करने हेतु पर्याप्त वर्दीधारी पुलिसकर्मियों की व्यवस्था होगी। सत्रावधि में विधानसभा भवन एवं उसके संवेदनशील स्थानों पर 24 घंटे आर्मगार्ड के अलावा गश्त की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
विधानसभा के उत्तरी एवं पश्चिमी मार्ग पर यातायात नियंत्रण हेतु पर्याप्त मात्रा में यातायातकर्मी एवं चैनल बैरियर भी लगाए जाएंगे इसके अलावा भवन में वाहनों की पार्किंग के संबंध में भी जाप्ता लगाया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गई कि भवन के सभी प्रवेशद्वारों के अलावा अन्य स्थानों पर भी यथा जरूरत मार्गदर्शक पट्टिकाएं लगाई जाएंगी। नगर निगम द्वारा सत्र के दौरान भवन में सुलभ शौचालय की व्यवस्था की गई है साथ ही एमएलए क्वार्टर्स में प्रतिदन सफाई व्यवस्था की जानी सुनिश्चित की गई।
बैठक में विधानसभा के मार्शल संजय चौधरी, सीआईडी (आईबी) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह चौधरी, पुलिस आयुक्त दक्षिण मनीष चौधरी, पुलिस उपायुक्त यातायात दक्षिण सुबोध कुमार, नगर निगम उपायुक्त सुनील पूनिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर 4 श्याम सिंह, अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग सुनील गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
rajasthan asemblee/ rajasthan vidhansabha/kailash meghwal
23 फरवरी से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर बैठक
