महापौर ने लाइन में लगकर यूडी टैक्स जमा कराया

जयपुर। जयपुर शहर के प्रथम नागरिक महापौर अशोक लाहोटी ने बुधवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित हैल्प सेंटर में जाकर साधारण व्यक्ति की तरह लाइन में लगकर अपने पारिवारिक मकान के नगरीय विकास कर और गृह कर की अंडर प्रोटेस्ट राशि जमा करवाई।
उन्होंने आम नागरिक की तरह नगरीय विकास कर और गृह कर जमा करवाकर लोगों के सामने एक नई मिसाल पेश की। महापौर ने पारिवारिक मकान नंबर बी 156-157, 10 बी स्कीम, जयपुर तथा बी 158, 10 बी स्कीम, जयपुर का नगरीय विकास कर और गृह कर जमा करवाया। उन्होंने कुल राशि 98628 रुपये के चार चैक जमा करवाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम जयपुर बकाया गृहकर और नगरीय विकास कर वसूली के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है।
ashok lahoti/ ud tex/nagar nigam jaipur/ jmc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *