-विजेता खिलाडिय़ों को मिलेगी पदोन्नति
जयपुर। पटना (बिहार) में 27 से 31 जनवरी, 2017 तक आयोजित हुई पांचवीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती कलस्टर प्रतियोगिता-2016 में राजस्थान पुलिस टीम ने 2 रजत एवं 5 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का दबदबा कायम किया हैं।
महानिदेशक पुलिस मनोज भट्ट ने टीम की इस उपलब्धि पर बुधवार को पुलिस मुख्यालय में राजस्थान पुलिस टीम के पदक विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पुलिस खिलाडिय़ों ने हमेशा विभाग एवं प्रदेश को गौरवान्वित करने का कार्य किया है।
अति. महानिदेशक पुलिस, आम्र्ड बटालियन्स एवं मुख्य खेल अधिकारी ओ.पी. गल्होत्रा ने बताया कि राजस्थान पुलिस कुश्ती टीम के कानि. सत्य प्रकाश ने 61 कि.ग्रा. वजन वर्ग में तथा सुश्री हरवेष कुमारी ने 55 कि.ग्रा. वजन वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया है। इसी प्रकार कानि. कवंर सिंह ने कुष्ती के 125 वजन वर्ग में व हैडकानि. सुमनलता ने 53 कि.ग्रा. वजन वर्ग में, कानि. पूजा यादव ने 48 कि.ग्रा. वजन वर्ग में, कानि. मदीना ने 55 कि.ग्रा. वजन वर्ग में तथा कानि. कविता चौधरी ने 60 कि.ग्रा. वजन वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि यह राजस्थान पुलिस कुश्ती टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस कुश्ती टीम को पांचवीं बटालियन आरएसी, जयपुर में एकत्रित कर क्रीड़ा परिषद् के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा कुश्ती का गहन प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है। गल्होत्रा ने बताया कि सभी पदक विजेता खिलाडिय़ों को महानिदेषक पुलिस, राजस्थान के स्थाई आदेश 01/2015 के अनुसार नियमानुसार पदोन्नत कर पुरस्कृत किया जाएगा।
rajasthan pulice
Previous Post: शशिकला अब सलाखों के पीछे पहुंच गई
Next Post: कांग्रेस सेवादल की नई कार्यकारिणी घोषित