रैगर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन 16 अप्रेल को

-विवाह योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन शुरू
जयपुर। अखिल राजस्थान रैगर युवा महासभा के तत्त्वावधान में 16 अप्रेल को श्रीरामनगर कॉलोनी सांगानेर, जयपुर में 15वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। महासभा ने यह निर्णय समाज के गरीब परिवारों के हित को ध्यान में रखते हुए और बढ़ती दहेज प्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से लिया गया है।
महासभा के प्रदेशाध्यक्ष फूलचन्द बिलोनिया ने बताया कि इस सम्मेलन में विवाह के लिए योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन शुरू हो गया है। विवाह योग्य इच्छुक युवक-युवती एवं अभिभावक पंजीयन के लिए महासभा के प्रधान कार्यालय 117, मरूधर नगर, डीसीएम, अजमेर रोड, जयपुर में  संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दामोदर नोगिया, महासचिव रमेशचंद जाजोरिया, शंकरलाल दूडिय़ा, पार्षद बाबूलाल दौतानिया, रामनाथ उदेनिया, कानाराम रैगर, लल्लूप्रसाद तोणगरिया, सुरेश आलोरिया, मुरारीलाल मौर्य आदि पदाधिकारियों से भी संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। सम्मेलन में विवाह पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च, 2017 रखी गई है। इसके बाद आने वाले जोड़ों का इस सम्मेलन में विवाह करना असंभव होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *