जयपुर। जिला जनअभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में गुरुवार नगर निगम जोन विद्याधर नगर के उपायुक्त के उपस्थित नहीं होने को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ चार्जशीट पेश करने के निर्देश दिए हैं। यह बैठक जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में विचारधीन 14 प्रकरणों में से शहरी क्षेत्र के 3 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 6 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
महाजन ने उपायुक्त नगर निगम जोन विद्याधर नगर के स्तर पर लंबित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के दो प्रकरणों में गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक में नगर निगम की ओर से उपायुक्त के स्थान पर सब इंस्पेक्टर ही उपस्थित हुए। जिला कलक्टर ने इस पर उनके खिलाफ चार्ज शीट बनाकर भेजने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ग्राम मूण्डियागढ़ एवं समदड़ी में सीमा निर्धारण कर स्थाई पिल्लर बनाने के लिए दानाराम पुत्र रामूराम द्वारा दर्ज प्रकरण में अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट में गलत तथ्य प्रस्तुत करने और आवश्यक कार्रवाई नहीं करने को भी गंभीरता से लेते हुए अधिकारी एवं संबंधित कार्मिक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में विधायक फूलचन्द भिण्डा की ओर से दर्ज कराए गए दो प्रकरणों के संबंध में भी जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में विधायक सुरेन्द्र पारीक एवं फूलचन्द भिण्डा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम डॉ. मोहनलाल यादव और समिति के सदस्य सचिव एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय सुनील भाटी के अलावा पुलिस प्रशासन एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने दिए निगम उपायुक्त को चार्जशीटेेड करने के निर्देश
