जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट के आसपास की 152 कॉलोनियों के सैकड़ों लोगों ने गुरुवार को सांसद रामचरण बोहरा के निवास पर उनका घेराव किया। सुबह-सुबह ही लोग नारेबाजी करते हुए पहुचे। इनके मकान एयरपोर्ट के आसपास हैं और सीएम वसुंधरा राजे ने आदेश दे दिया है कि एयरपोर्ट की सीमा के 100 फीट के दायरे वाले सभी मकान यहां से शिफ्ट कर दिए जाएं।
एयरपोर्ट के आसपास बनी कॉलोनियों के लोगों को जेडीए ने अपनी ओर से पट्टा दिया हुआ है। इन पट्टों को एयरपोर्ट की सीमा से 25 फीट दूरी पर मकान होने के कारण दिया गया। पूर्व में यही नियम थे, ऐसे में लोगों ने ये मकान बना लिए। अब अचानक सीएम ने नया आदेश जारी कर दिया है, जिसमें 100 फीट की दूरी पर मकान होने के नियम बनाए गए हैं। कॉलोनियों के लोगों का कहना है कि वे इस आदेश को नहीं मानेंगे। अपने मकान नहीं टूटने देंगे। इस संबंध में कांग्रेस नेता सोमेंद्र शर्मा के नेतृत्व में रात-दिन प्रदर्शन के बाद अब गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में लोग सांसद रामचरण बोहरा के आवास पर पहुंचे और उनका घेराव किया। कुछ देर में ही सांसद बाहर आए और सभी से मुलाकात की। सांसद ने बताया कि वे पता कर रहे हैं कि किस तरह के नए आदेश हैं। देखने के बाद इस पर सीएम से बात करेंगे। jaipur mp/ ramcharan bohara/ jaipur airport/ sanganer airport
डेढ़ कॉलोनियों के लोगों ने सांसद रामचरण बोहरा का घेराव किया
