बड़ी चौपड़ से शिफ्ट हुए मंदिरों प्रशासन ने कराई प्राण प्रतिष्ठा

यपुर। बड़ी चौपड़ के दक्षिण पूर्वी खंदे से बुधवार को शिफ्ट किए गए मंदिरों की गुरुवार को प्रशासनिक स्तर पर शुभ मुहूर्त में धार्मिक विधि-विधान के साथ माणक चौक थाने के पीछे और त्रिपोलिया के समीप तंवरजी के नोहरे में प्राण प्रतिष्ठा की गई। बड़ी चौपड़ से शिफ्ट माताजी-हनुमानजी-महादेव जी के मंदिर की तंवर जी के नोहरे में तथा श्री गणेश-शिवालय मंदिर की माणक चौक थाने के पीछे धाबाई जी का खुर्रा में प्रतिष्ठा की गई। इसके साथ ही बड़ी चौपड़ से पूर्व में शिफ्ट किए गए श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर की भी माणक चौक थाने के पीछे, धाबाई जी का खुर्रा (संतोषी माता मंदिर के पास वाले रास्ते में) प्रतिष्ठा हुई।
इससे पहले गुरुवार को प्रात: श्री गौरीशंकर महादेव मंदिर तथा श्री गणेश-शिवालय मंदिर की मूर्तियों का नगर भ्रमण और कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। रथ पर विराजमान मूतिर्यों के आगे महिलाएं कलश सिर पर लिए हुए उत्साह के साथ चल रही थीं। लोगों ने पूरे रास्ते मंत्रोच्चारण किया और धार्मिक एवं मंागलिक भजन गाते हुए नृत्य करते हुए अपनी खुशी को व्यक्त किया। यह यात्रा मंदिर स्थल से धाभाई जी का खुर्रा, खवास जी का रास्ता, हवामहल रोड़, बड़ी चौपड़, रामगंज होते हुए वापस धाभाई जी का खुर्रा स्थित मंदिर पर पहुंची। रास्ते में जगह-जगह लोगों एवं महिलाओं ने अपने घरों से मूर्तियों पर पुष्प वर्षा करते हुए अपने श्रद्धाभाव का इजहार किया।
हवन एवं पूजा-पाठ हुए
बड़ी चौपड़ मंदिर संरक्षण समिति के संयोजक नवल बिहारी ताम्बी ने बताया कि बुधवार को हवन एवं पूजा-पाठ का कार्य विधि विधान के साथ किया गया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, जयपुर मेट्रो एवं समिति के सहयोग से हुए कार्यक्रम में पार्षद कुसुम यादव  एवं स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहा। मंदिर संरक्षण समिति के अध्यक्ष नवनीत मित्तल, संरक्षक पूनम बोटा के साथ ही हेमंत सेठिया, प्रताप भानु, अजय यादव, विष्णु सोनी, महेन्द्र चितौडिय़ा, भगवान, संजय खवाड़ एवं जगदीश जैन ने आयोजन एवं व्यवस्थाओं का जिम्मा सम्भाला।
धाभाई जी का खुर्रा में प्राण प्रतिष्ठा संागानेरी गेट स्थित पूर्व मुखी हनुमानजी के महंत कैलाश शर्मा के नेतृत्व में हुई। तंवर जी के नोहरे में पुरूषोत्तम भारती एवं अन्य द्वारा मूर्तिर्यों की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (उत्तर) अंशुमान भौमिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) हरिसिंह मीणा, जयपुर मेट्रो के कार्यकारी निदेशक (सिविल)  विजय गुप्ता, महाप्रबंधक, प्रोजेक्ट-समन्वय अखिलेश सक्सेना, समन्वयक रमेश चंद्र शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *