जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर से आईपीएल की गूंज सुनाई देगी। साथ ही जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम भी क्रिकेट मैचों से एक बार फिर रोशन हो सकता है। राजस्थान में मैच को लेकर खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने संकेत दिए है। उन्होंने कहा कि इस बार आईपीएल मैचों को लेकर सरकार शुरू से ही प्रयास करेगी।
आईपीएल की कमान लोढा कमेटी के पास है तो ऐसे में पूरी उम्मीद लगाई जा रही है कि जयपुर में आईपीएल मैचों का रास्ता साफ हो सकता है। हालांकि खेल मंत्री गजेंद्र खींवसर ने राजस्थान रॉयल्स टीम की वापसी की भी संभावनाएं जताई है, लेकिन फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के पैनल ने राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए आईपीएल से निलंबित कर रखा है। ऐसे में खींवसर के बयान में कितना दम है कहा नहीं जा सकता पर सबकुछ आरसीए के नए पैनल पर निर्भर करता है।
जयपुर में हो सकते हैं फिर से आईपीएल
