-सहेली ने ही अपनी सहेली को परोस दिया भेडिय़ों के सामने
जयपुर। राजधानी जयपुर में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस को जानकारी में आते ही पुलिस ने एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा एक युवक को दिल्ली रोड पर ट्रेस किया गया है, उसे पकडऩे के प्रयास जारी है।
युवती के इस रेप में उसकी ही सहेली ने ही आरोपियों की मदद की। ऐसी घिनौनी हरकत कराने वाली युवती समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़ता विवाहिता है और जयपुर की रहने वाली है। जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां उसकी ही एक सहेली उसे लेकर गई थी। पीडि़ता के साथ उसके दो मासूम बच्चे भी थे। जब उसकी सहेली पीडि़ता युवती को लेकर मौके पर पहुंची, यहां उसने अपने दोस्तों के सामने उसको खड़ा कर दिया। ये तीन लड़के थे, जिनमें से फिलहाल एक फरार है। तीनों लड़कों ने एक-एक कर पीडि़़ता का रेप कर डाला। जिस समय रेप किया जा रहा था, दोनों मासूम वहीं खड़े-खड़े रो रहे थे, लेकिन वे इतने छोटे हैं कि कुछ करने की स्थिति में नहीं थे।
पुलिस आई तुरन्त हरकत में
युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो राजधानी में सामूहिक रेप की घटना पर पुलिस तुरंत हरकत में आई। शुक्रवार सुबह-सुबह पुलिस ने तीन में से दो युवकों को पकड़ लिया है। उनकी सूचना पर मिले तीसरे युवक के फोन नंबर के आधार पर पुलिस ने उसे फिलहाल दिल्ली रोड पर ट्रेस किया है। एसीपी आस मोहम्मद ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी तीन में से दो युवकों के साथ उस लड़की को भी पकड़ लिया है, जो पीडि़ता युवती की सहेली है। जिसकी मदद से युवकों ने पीडि़ता का रेप किया।
मासूम बच्चों के सामने तीन जनों ने किया रेप
