जरूरतमंदों के चेहरे पर लाएं मुस्कान: राजे

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं तथा सेवाभावी लोगों से अपील की है कि वे जरूरतमंदों की मदद के लिए कपड़े, खिलौने, फर्नीचर आदि वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता के माध्यम से छोटे-छोटे उपाय कर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सकती है।
राजे शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की जयपुर इकाई द्वारा एकत्र किए गए 50 हजार वस्त्रों से भरे ट्रक को रवाना करते समय उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थीं। राजे ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रक को रवाना किया।
जयपुर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि इन वस्त्रों का निशुल्क वितरण सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवकों के जरिये किया जाएगा। इनके वितरण के लिए स्कूलों तथा अन्य स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की जयपुर इकाई के अध्यक्ष सुरेश पाटोदिया ने बताया कि संगठन की ओर से एक लाख वस्त्र जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही संगठन हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएगा। इस अवसर पर विधायक अशोक परनामी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *