दरगाह पर आतंकी हमले के बाद पाक का अफगान बॉर्डर पर हमला

-1 पोस्ट तबाह की, 76 आतंकी सौंपने को कहा
नई दिल्ली/इस्लामाबाद। सिंध प्रांत की शाहबाज कलंदर दरगाह पर हुए फिदायीन हमले के एक दिन बाद शुक्रवार को पाकिस्तान की आर्मी ने अफगानिस्तान बॉर्डर पर हमला कर दिया। इसमें एक पोस्ट तबाह हो गई। पोस्ट में आग भी लगा दी गई। हमले में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दरअसल, पाकिस्तान को लगता है कि अफगानिस्तान में छुपे आतंकियों ने दरगाह पर हमला किया था। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 76 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट सौंपकर इन्हें सौंपने को कहा है। बता दें कि गुरुवार को दरगाह पर हुए फिदायीन हमले में 100 लोग मारे गए थे।
न्यूज एजेंसी ने अफगान जर्नलिस्ट बिलाल सर्बारी के ट्वीट के हवाले से खबर दी है कि पाकिस्तान शुक्रवार सुबह 7.45 से अफगान बॉर्डर पर हमले कर रहा है। हमले में भारी हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल गया। हमले के बाद पाकिस्तान आर्मी ने पोस्ट को आग लगा दी। दो बच्चे जख्मी हुए हैं और कुछ जानवर मारे गए हैं। ये इलाका लालपुरा कहलाता है। इसके एक अफसर अहमद अली ने भी पाकिस्तान के हमले की पुष्टि की है।
76 आतंकी मांगे
दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है। पाकिस्तान ने शुक्रवार शाम ही अफगानिस्तान की एम्बेसी को 76 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट सौंपी। कहा- इन्हें फौरन पाकिस्तान के हवाले किया जाए। नवाज शरीफ के फॉरेन अफेयर्स एडवाइजर सरताज अजीज ने अफगानिस्तान के नेशल सिक्युरिटी एडवाइजर हनीफ अतमार को फोन किया। कहा- अफगानिस्तान उन आतंकियों के खिलाफ फौरन सख्त कार्रवाई करे जो पाकिस्तान की सरजमीं पर हमले कर रहे हैं। पाकिस्तान की फॉरेन मिनिस्ट्री ने बातचीत के बारे में एक स्टेटमेंट जारी किया। इसमें आतंकियों की लिस्ट का भी जिक्र है। पाकिस्तान ने कहा है कि अफगानिस्तान से ऑपरेट करने वाला आतंकी गुट जमात-उल-अहरार हमलों के लिए जिम्मेदार है।    24 घण्टे में सौ आतंकी मारे
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक इसी हमले के बाद गुरुवार रात से ही पाकिस्तान ने देशभर में आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। पाक सिक्युरिटी फोर्सेस ने 100 आतंकियों को मार गिराया। पाक सरकार के एक अफसर के मुताबिक, फेडल और प्रॉविन्स की एजेंसियों ने पुलिस की मदद से अलसुबह ही बड़ा अभियान शुरू कर दिया। कई जगहों से संदिग्धों को अरेस्ट किया गया है। आने वाले दिनों में यह अभियान जारी रहेगा। पैरामिलिट्री फोर्स पाक रेंजर्स ने बताया कि सिंध में रात में ही 18 आतंकी मार गिराए गए। खैबर पख्तूनख्वाह में भी हुई कार्रवाई में 12 और आतंकी मारे गए। कराची में भी 11 आतंकियों को मार गिराया गया। बाकी आतंकी बलूचिस्तान, खुर्रम और मोहमंद डिस्ट्रिक्ट में मारे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *