खासा कोठी का ओवरब्रिज मुख्यमंत्री के विजन का स्मारक है, बजट में कोई भी घोषणा हो जाए अब प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार : गहलोत
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे पर रविवार को करारा राजनीतिक हमला किया। उन्होंने कहा कि सीएम के विजन का बहुत शोर हुआ करता था, मैं पूछना चाहता हूं कि रिफाइनरी गायब, ब्रोडगेज (बांसवाडा-डूंगरपुर-रतलाम), जयपुर मेट्रो फेज-2, परबन सिंचाई परियोजना और मेमो कोच फैक्ट्री सब गायब कर दिए गए। जयपुर के खासा कोठी पर बना एक ताबूत-ओवरब्रिज इनके विजन के स्मारक के रूप में