अलवर। एक लड़की को उसके ही पिता ने सात लाख रुपए में हरियाणा के रेड लाइट एरिया में काम करने के लिए बेच दिया। सौदा तय होने के बाद जब खरीददार लड़की को गाड़ी से ले जा रहा था तो लड़की चिल्लाने लगी। तब गांव वालों ने गाड़ी को पकड़ा लेकिन तब तक कलियुगी पिता और खरीददार खिसक लिए। बाद में पुलिस ने तीन को पकड़ा।
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत बुटोली गांव में एक पिता ने अपनी नाबालिग 14 साल की बेटी को 7 लाख रुपए में बेच दिया। लक्ष्मणगढ़ थाना प्रभारी चेतराम डागुर ने बताया की बुटोली गांव की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। नाबालिग अपनी दादी और ताई के साथ थाने पहुंची और उसने बताया कि उसके पिता और हरियाणा के तीन लोग मेरा किडनैप कर ले जा रहे थे और मेरा सौदा हरियाणा के तीन जनों को 7 लाख रुपए में किया था। जब वह मुझे कार में ले जा रहे थे तो मैंने शोर मचाया। इससे गांव के लोग आ गए और उन्होंने ने मुझे उन लोगों के चंगुल से बचाया। रिपोर्ट में लड़की ने बताया कि वह अपने पेरेंट्स के पास नहीं रहना चाहती। उसे अब अपनी दादी और ताई के पास रहने दिया जाए। गांववालों ने हालांकि जिस कार में लड़की को ले जा रहे थे उस काले रंग की टाटा जेस्ट कार को भी रोक लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गौरतलब है कि ये गाड़ी बिना नंबर प्लेट के थी।
पकड़ा हरियाणा के खरीददार को
लड़की का किडनैप और खरीद मामले में पुलिस ने हरियाणा के तीन लोगों को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद तीनों जनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
14 साल की बेटी को 7 लाख रुपए में बेचा
