जयपुर। राजधानी में कानोता थाने के एक एएसआई की लाश थाने से कुछ मीटर की दूरी ही मिली है। पुलिस ने हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया है, जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
कानोता पुलिया के नीचे जिस सिपाही की लाश बरामद हुई है, वह एएसआई धर्मपाल के रूप में पहचाना गया है। हालांकि, यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का, यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल, कानोता थाना पुलिस शव को लेकर अस्पताल पहुंची है। कानोता थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को भी सूचना भेजी है।
हालांकि थाने के सूत्रों का कहना है कि अलवर जिले के रहने वाले धर्मपाल बीमार से रहते थे और संभवत: अनबैलेंस होकर गिरने से उन्हें चोट आई होगी और उनकी मौत हो गई।
कानोता थाने से के एएसआई की लाश थाने से कुछ दूर मिली
