श्रीगंगानगर। हर किसी का सपना होता है कि उसकी शादी को रिश्तेदार और लोगों के साथ उसके खुद के लिए ताजिन्दगी यादगार रहे। उसके लिए भले ही कितने पैसे खर्च हो जाएं कोई परवाह नहीं होती। कुछ ऐसा अंदाज रविवार को श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर में देखने को मिला।
यहां रेवाड़ी निवासी तरुण कुमार सेन का शादी समारोह संपन्न हुआ। दूल्हा तरुण अपनी दुल्हन को लेने के लिए शुक्रवार को हेलीकॉप्टर में आया था और नई धान मण्डी रोड पर हेलीपेड बनाया गया और यहां हेलीकॉप्टर को उतारा गया।
शादी समारोह संपन्न होने के बाद रविवार सुबह 11 बजे दुल्हन की विदाई हुई और वापस हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी, जिसे देखने के लिए लोगों का हजूम उमड़ पड़ा।
दूल्हा तरुण कुमार का विवाह 6 शिवपुरी निवासी रमेश कुमार सेन की सुपुत्री भूमिका के साथ संपन्न हुआ। इस तरह का अनूठा वाकया श्रीविजयनगर में पहली बार देखने को मिला जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दूल्हे ने बातचीत करते हुए बताया कि यह उनके पिताजी का सपना था कि बेटा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर आए। वहीं दुल्हन भी इस निराले अंदाज को देखकर खुश नजर आई और खुशी आपनी खुशी प्रगट की।
हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा तो गांव एकत्र हो गया
