जैसलमेर। लम्बे समय से हवाई सेवाओं का इंतजार कर रही स्वर्णनगरी के सपने सोमवार को साकार रूप ले सकेंगे। हवाई सेवाओं को हरी झण्डी मिलने के साथ ही समूची स्वर्णनगरी में खुशी की लहर है। जैसलमेर व जोधपुर के बीच 20 फरवरी से पहली नियमित फ्लाइट सेवा प्रारंभ होने जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर के नए सिविल एयरपोर्ट पर प्लेन नहीं उतरेगा। फिलहाल हवाई सेवा शुरू होने की स्थिति में पुराने टर्मिनल पर ही प्लेन को उतारा जाएगा। हाल ही में संपन्न हुई एयरपोर्ट अथॉरिटी व सुरक्षा एजेसिंयों की बैठक के बाद जैसलमेर में हवाई सेवाएं प्रारंभ करने को हरी झण्डी मिल गई है।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी आवश्यकता के अनुसार एयरलाइंस को सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करवाएगी। इसके साथ ही सुरक्षा एजेसिंयों के अधिकारियों में भी सहमति बन गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों सुप्रीम एयरलाइंस द्वारा जैसलमेर में प्लेन का ट्रायल लिया गया था। वहीं अब सुप्रीम एयरलाइंस ने ही जैसलमेर हवाई सेवा को लेकर शेडयूल जारी किया है। शेडयूल के अनुसार 20 फरवरी से दोपहर 12 बजे फलाईट रवाना होकर 1.15 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। उसके बाद दोपहर 1.30 बजे जैसलमेर से फलाईट उड़ान भरकर 2.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
जैसलमेर आज से हवाई सेवा के दायरे में
