जयपुर/कोटा। कोटा शहर के अतिव्यस्त इलाके महावीर नगर में सोमवार शाम को एक पेट्रोल पम्प में लगी आग के बाद अफरातफरी और खलबली मच गई। आग इतनी भीषण थी कि प्रशासन को आसपास का आधा किमी का हिस्सा सील कर देना पड़ा।
महावीर नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को आईओसी के एक पेट्रोल पंप पर टेंकर खाली करते समय आग लग गई। कुछ ही देर में लपटे और काला धुंआ आसमान में छा गया। आग लगने के तुरन्त बाद पहुंची दमकलों ने आग बुझाने की कोशिश की। इससे पहले पेट्रोल पम्प पर लगे अग्निरोधी यंत्र किसी काम नहीं आ सके। इधर आग लगते ही लोग भाग छूटे। कई पेट्रोल पम्प कर्मचारी भी अपनी जान बचाने भागे। बड़ी मुश्किल से करीब एक दर्जन दमकलों ने दो घण्टे की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पेट्रोल पम्प पर एक के बाद एक 7 धमाकों की आवाज सुनी गई जो करीब आधा किमी तक सुनाई दी।
गाडिय़ां छोड़ भाग छूटे लोग
वहीं इस भीषण आग में एक दर्जन गाडिय़ां चपेट में आ गई। आग जैसे ही भभकी पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरा रहे कुछ लोग गाडिय़ां छोड़कर भाग छूटे। इसके अलावा कुछ गाडिय़ां पम्पकर्मियों की भी खड़ी थी जिन्हें हटाने का समय भी कर्मियों को नहीं मिला।
अफवाह यह उठी
इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने चालान बनाने के मामले को लेकर महावीर नगर थाने पर जमकर हंगामा किया। इस कारण पहले यह अफवाह फैल गई कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही पेट्रोल पंप को आग लगा दी। बाद में पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि दोनों घटनाएं अलग-अलग हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
कोटा में टेंकर खाली करते समय पेट्रोल पंप पर लगी आग
