जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब के चुनावों में एलएल शर्मा अध्यक्ष के रूप में विजयी घोषित किए गए हैं। वहीं महासचिव पद पर मुकेश मीणा भारी मतों से जीते हैं। इनके अलावा उपाध्यक्ष पद पर अभय जोशी और प्रभाकर तथा कोषाध्यक्ष पद पर राहुल गौतम को जीत मिली है। एलएल शर्मा प्रेस क्लब के पांचवीं बार अध्यक्ष चुने गए हैं।
अध्यक्ष पद पर लल्लू लाल शर्मा को 307 वोट मिले जबकि उनके निकटम प्रतिद्वन्द्वी वीरेन्द्रसिंह राठौड़ को 234 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।
महासचिव पद पर मुकेश कुमार मीणा की ऐतिहासिक जीत हुई है। उन्हें सबसे अधिक 425 वोट मिले हैं जबकि उनके निकटम प्रतिद्वन्द्वी और वर्तमान महासचिव मुकेश चौधरी को 279 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा। मीणा ने चौधरी को करीब डेढ़ सौ वोटों से हराया। उपाध्यक्ष पद पर पहले नम्बर अभय जोशी-290 वोट के साथ चुने गए जबकि दूसरे नम्बर पर प्रभाकर शर्मा 202 वोट लेकर विजयी रहे।
कार्यकारिणी सदस्यों के दस पदों के लिए गिरधारीलाल पारीक, पुष्पेन्द्रसिंह राजावत, विमलसिंह तंवर, निखलेश शर्मा, रविन्द्र शर्मा शेखर, सुनील चतुर्वेदी, सोभित सैनी, राहुल भारद्वाज, तरुण जैन, गिरिराज प्रसाद गुर्जर चुने गए हैं।
प्रेस क्लब में एलएल शर्मा अध्यक्ष, मुकेश मीणा महासचिव
