अधिकारियों के साथ महापौर ने की विकास कार्यों की समीक्षा-सभासद भवन में हुई बैठक

जयपुर। नगर निगम मुख्यालय पर बुधवार को सभासद सभागार में मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याण शिविर और सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने, नाला सफाई, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण, एनयूएलएम संबंधी प्रकरण, स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा पट्टे वितरित किए जाएं। उन्होंने हर जोन द्वारा पट्टा वितरण की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने जनकल्याण शिविर में किए जा रहे कार्यों को बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर पेंडेंसी न रखी जाए और शिविर में आने वाले मामलों का तुरंत निस्तारण किया जाए।
महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जोन कार्यालयों में आम जनता के लिए 15 अगस्त से पूर्व हेल्पलाइन सेंटर तैयार किए जाएं। इस रिप्सेशन कम हेल्पलाइन सेंटर पर आम लोगों को पीने के पानी, कैश काउंटर, बैठने की अच्छी व्यवस्था की जाए। उन्होंने सभी जोन उपायुक्तों को जोन कार्यालयों को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए।
महापौर ने निर्देश दिए कि अब नगर निगम जयपुर की ओर से मानवाधिकार आयोग, सूचना आयोग और लोकायुक्त कार्यालय आदि में नियमित रूप से उपस्थित होने के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जयपुर शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाएं। उन्होंने कहा कि सड़क पर कहीं भी कचरा नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जयपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी जोन उपायुक्त, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक जिम्मेदारी के साथ काम पूरा करें। उन्होंने कहा कि जोन के हर वार्ड की सफाई के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाए। उन्होंने दुकान के अंदर व बाहर एक-एक डस्टबिन न रखने वालों और प्लास्टिक कैरी बैग इस्तेमाल करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिशाषी अभियंताओं को एक-एक नाले की सफाई की व्यवस्थित रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीवरेज की समस्या को तुरंत हल करने के निर्देश दिए। डॉ. लाहोटी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि महापौर जन सुनवाई के दौरान मिलने वाली समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने सभी जोन उपायुक्तों से जोन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आम लोगों को एक ही काम के लिए बार-बार नगर निगम जयपुर के चक्कर न काटने पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर आयुक्त रवि जैन, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. हरसहाय मीणा, सभी जोन उपायुक्त, अधिशाषी अभियंता, राजस्व अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक सहित नगर निगम जयपुर के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *