भाजपा अध्यक्ष शाह का दौरा कल से -मुख्यमंत्री राजे ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

जयपुर। प्रदेश की भाजपाई राजनीति आगामी तीन दिन तक राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के इर्द-गिर्द घूमेगी। शाह राजस्थान के अपने तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जयपुर पहुंचेंगे। शाह का यह दौरा भाजपा को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से होगा। भाजपा अध्यक्ष इस दौरान राज्य सरकार की परफॉरमेंस का आकलन करेंगे। शाह इसके साथ ही पार्टी संगठन की हर इकाई का भी आकलन करेंगे।
शाह 23 जुलाई तक जयपुर में रहेंगे। पार्टी प्रेसिडेंट बनने के बाद से यह उनका अभी तक का सबसे लंबा दौरा होगा। अपने इस दौरे में शाह एक दलित के यहां लंच भी करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने गुरुवार को शाह के दौरे की जानकारी दी। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने भी गुरुवार को भाजपा मुख्यालय पहुंच कर शाह के दौरे को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लिया।
सरदार पटेल मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय की साज-सज्जा का काम भी तेजी से किया जा रहा है। छतों में काम, पेंट व हर कमरे में एसी के साथ पार्टी कार्यालय को नई शक्ल दी जा चुकी है।
आज का कार्यक्रम
शाह शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे जयपुर पहुंचेंगे। शाह पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों-विधायकों, मोर्चा अध्यक्षों, विभिन्न इकाइयों के समन्वयकों, जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने लोगों से भी मुलाकात करेंगे। शाह मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। इसमें मंत्री अपने-अपने विभागों में हुए कामों व उपलब्धियों के बारे में शाह को बताएंगे। शाह आईटी, सोशल मीडिया व मीडिया के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
कल का कार्यक्रम
शाह शनिवार को पार्टी पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों व जिला अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे सांसदों तथा विधायकों से मुलाकात करेंगे। इनसे मुलाकात के बाद वे फिर पार्टी पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों व राज्य प्रकोष्ठ समन्यवकों से मुलाकात करेंगे। शाह इस दिन प्रेस कॉन्फरेंस भी करेंगे।
23 का कार्यक्रम
शाह रविवार को दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी उत्सव समिति के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाह विभिन्न बोर्डों के अध्यक्षों, पार्षदों, कमिशन अध्यक्षों, जिला प्रमुखों, प्रधान तथा स्थानीय निकायों के अध्यक्षों से मिलेंगे।
दलित के यहां करेंगे लंच
अपने इस दौरे के दैारान शाह एक दलित के यहां लंच भी करेंगे। हालांकि लंच कहां करेंगे इस बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है। इससे पहले जयपुर आए गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी एक दलित के घर लंच पर गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *