बाढ़ जबरदस्त, माउंट आबू में फंसे 2000 पर्यटक

-चट्टान ढहने से माउंट आबू में रास्ता बंद
-जिलों में स्कूलों की छुट्टियां
जयपुर। प्रदेश में आफत की बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से पश्चिमी राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात हैं। माउंट आबू में बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसे में करीब दो हजार पर्यटक माउंट आबू में फंस गए हैं। फिलहाल जल्द से जल्द पर्यटकों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश की वजह से देर रात आबूरोड पर चट्टान ढह जाने से मुसीबत आ गयी है। देर रात को बड़ी चट्टान के गिर जाने से पूरा रास्ता अवरुद्ध हो गया है और करीब 2000 पर्यटक माउंट आबू में ही फंस गए हैं। चट्टान बहुत बड़ी है जिसे हटाने में अभी समय लगेगा। इस चट्टान को काटकर ही हटाया जा सकता है जिससे साफ है कि माउंट आबू में फंसे पर्यटकों को अभी निकालने में समय लगेगा।
बता दें कि, राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के हालात खराब हैं। मुख्य रूप से सिरोही, पाली, जालोर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं। इस बार माउंट आब ने बारिश के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, सामान्यत: से चार गुना बारिश यहां हुई है। सेना एवं वायु सेना दोनों बचाव कार्य में लगी हुईं है।
इसके अलावा सिरोही और बाड़मेर में लगातार 4 दिन से हो रही बारिश की वजह से हालात बेहद खराब हो गए हैं। माउंट आबू में मंगलवार से लेकर बुधवार तक 24 घंटे में 324 मिलीमीटर बारिश हुई है। यहां कुछ जगहों पर लैंडस्लाइड से रास्ते बंद हो गए हैं। इससे यहां करीब 2 हजार टूरिस्ट फंस गए हैं। उधर सिरोही में अणगौर डैम टूट गया है, 21 ओवरफ्लो हो रहे हैं।
माउंट आबू के टूरिस्ट स्पॉट नक्की झील में गार्डन के पास रविवार को एक शख्स की बॉडी मिली। मृतक की पहचान कुम्हारवाड़ा निवासी शाबिर अहमद (50) के रूप में हुई है। शाबिर शुक्रवार से लापता था।
बाड़मेर में अलर्ट, स्कूलों की हुई छुट्टी
बाड़मेर में फिलहाल बारिश थम गई है। यहां राहत कार्य तेज कर दिया गया है। जिले के गुड़ामालानी में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। यहां देर रात से रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। यहां पिछले चार दिनों में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ के हालात देखते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जिले के अफसरों के साथ लगातार सम्पर्क कर रही हैं।
मौसम विभाग ने बाड़मेर में बुधवार से गुरुवार के बीच 24 घंटे में फिर से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए स्कूलों में छुट्टी डिक्लेयर कर दी गई है।
सांचौर में 50 लोग फंसे
जालौर जिले के सांचौर में बारिश की वजह से कई गांवों में पानी भर गया है। यहां करीब 50 लोगों के फंसे होने की खबर है। 9 साल की एक बच्ची समेत 4 लोगों को रेसक्यू किया गया है। इस इलाके में 4 दिन से बिजली बंद है।
अणगौर बांध टूटा, 15 बांध ओवरफ्लो
सिरोही शहर को पानी सप्लाई करने वाले बेहद अहम अणगौर डैम की दीवार टूट गई, इससे डैम का करीब 7 फीट वाटर लेवल कम हो गया है। इस घटना के बाद एडमिनिस्ट्रेशन राहत के काम में जुट गया है। जिले में कुल 31 डैम हैं। इनमें से 15 ओवरफ्लो हो चुके हैं। ओवरफ्लो हो रहे डैम में टोकरा, भूला, अणगौर, वासा, वालोरिया, बगेरी, गिरवर, करोड़ीध्वज, चिनार, वाजना, गंगाजली, कमेरी, उडवारिया, भैंसासिंह, मांडवाड़ा बांध शामिल हैं।
रेलें बाधित
जोधपुर मण्डल के भीलड़ी-समदडी रेलखण्ड के मध्य भारी बारिश के कारण ट्रेक के नीचे पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार गाड़ी संख्या 22483, जोधपुर-गंाधीधाम रेलसेवा शुक्रवार को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 22484, गंाधीधाम-जोधपुर रेलसेवा शनिवार को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14803, जोधपुर-अहमदाबाद रेलसेवा शुक्रवार को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14804, अहमदाबाद-जोधपुर रेलसेवा शुक्रवार रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12489, बीकानेर-दादर रेलसेवा शनिवार को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12490, दादर-बीकानेर रेलसेवा रविवार को रद्द रहेगी।


अधिकारियों से लिया सीएम ने फीडबैक
इधर, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे अतिवृष्टि को लेकर  प्रभावित क्षेत्रों के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि प्रभावित लोगों तक तुरंत राहत एवं मदद पहुंचाना इस वक्त राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि राहत एवं बचाव में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए और कोई भी सूचना मिलने पर राहत के लिए तुरंत कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री सिरोही, जालोर तथा पाली जिलों सहित प्रदेश में आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ नियंत्रण के लिए किए जा रहे बचाव एवं राहत कार्यों की बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में समीक्षा की। उन्होंने जिला कलक्टरों से अब तक किए गए रेसक्यू अपरेशन, कार्यरत टीमों, सूचना तंत्र, बचाए गए लोगों, बांधों एवं तालाबों की स्थिति सहित भारी बारिश से पैदा हुए हालातों से निपटने के लिए किए गए उपायों की जानकारी ली। राजे ने जोधपुर संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी को निर्देश दिए कि राहत एवं बचाव कार्यों तथा परिस्थितियों को सामान्य करने के लिए सम्भाग में जहां भी आवश्यकता हो वहां वरिष्ठ तथा प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत भेजा जाए। उन्होंने सिरोही, जालोर तथा पाली जिला कलक्टरों को मृत मवेशियों का निस्तारण शीघ्रता से कराने के निर्देश भी दिए ताकि किसी प्रकार की महामारी फैलने की आशंका पैदा नहीं हो।
प्रदेश को पैकेज दें, राजे का दौरा नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण: डूडी
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि केन्द्र सरकार राजस्थान में बाढ़ के गंभीर हालात के मद्देनजर तत्काल पांच सौ करोड़़ रूपये का विषेष पैकेज दे। डूडी ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने गुजरात का हवाई दौरा कर वहां तो पांच सौ करोड़ रूपये का पैकेज घोषित कर दिया लेकिन राजस्थान को उपेक्षित छोड़ दिया। जबकि प्रदेश के भी जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर जैसे जिलों में बाढ़ की गंभीर स्थितियां बनी हुई है और हालात दिनों-दिन बिगडऩे के आसार हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अभी तक बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा तक नहीं किया है, प्रदेश की उपेक्षा का यह भी एक प्रमुख कारण है। डूडी ने आज दोपहर दिल्ली से लौटने के बाद बाढ़ प्रभावित जिलों में सहायता में जुटे कांग्रेसजनों व संगठनों से दूरभाष पर संपर्क कर बाढ़ के गंभीर हालात का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *