जयपुर। कुख्यात आनंदपाल को मुठभेड़ में मार गिराने वाले कमांडो सोहन सिंह का स्वास्थ्य अब ठीक हो गया है। गुडग़ांव स्थित मेदांता अस्पताल से बुधवार दोपहर को कमांडो को छुट्टी दे दी गई। कमांडो सोहन सिंह को अब प्राथमिक तौर के इलाज के लिए जेएलएन मार्ग स्थित फोर्टिज अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। बुधवार शाम तक उसके जयपुर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
मेदांता अस्पताल में उसकी सिक्योरिटी में जुटे साथी जवानों ने बताया कि सोहन सिंह बिलकुल फिट है। सोहन सिंह का कहना है कि स्वस्थ होने के बाद फिर से कमांडो का ही काम करेंगे। साथियों का कहना है कि सोहन सिंह के जज्बे को देखते हुए ऐसा होना प्रतीत भी लग रहा है।
पुलिसकर्मियों में खुशी
उधर, कमांडो के स्वस्थ होकर मेदांता से छुट्टी मिलने की सूचना पर जयपुर सहित राजस्थान के पुलिसकर्मियों और आमजन में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। हर कोई उसकी तबीयत और छुट्टी की जानकारी लेने में जुटा था। एडीजी ओपी गल्होत्रा ने बताया कि मेदांता से जयपुर आने पर परिजनों द्वारा बताए गए अस्पताल में ही सोहन सिंह का प्राथमिक उपचार करवाया जाएगा।
एनकाउंटर का हीरो
कमांडो सोहनसिंह ने ही कुख्यात आनन्दपाल से मुठभेड के दौरान सब से आगे रहते हुए आनन्दपाल को गोली मारी थी। उनकी बंदूक से निकली गोली ही आनन्दपाल को लगी थी। जबकि आनन्दपाल की गोली उनकी कमर में लगी थी। जो कि उनकी आंत को भेदती हुई कुल्हे की हड्डी में जा फंसी थी। उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां फेफड़ों में संक्रमण फैलने से तबीयत गंभीर बिगड़ गई और स्वास्थ्य के लिए सरकार और पुलिस मुख्यालय ने मेदांता अस्पताल में ले जाने का निर्णय लिया।
Next Post: बाढ़ जबरदस्त, माउंट आबू में फंसे 2000 पर्यटक