जयपुर। राजधानी में बुधवार शाम जनानी ड्योढ़ी से शाही तीज माता का सवारी रजवाड़ी ठाट-बाट के साथ निकली। तीज माता की शाही सवारी देखने यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जयपुर के शाही परिवार की पूजा के बाद तीज माता की सवारी शहर भर के भ्रमण के लिए निकली।
सवारी जनाना ड्योरी से निकलकर छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार और चौगान स्टेडियम होते हुए तालकटोरा पहुंची। माता की सवारी के सबसे कागे कच्ची घोड़ी ने कला का प्रदर्शन किया। जिसके पीछे कालबेलिया डांस का प्रदर्शन किया गाया। इसके साथ घूमर दिखाती महिलाएं भी इस यात्रा का हिस्सा बनी। साथ ही बहरूपिए भी इस यात्रा में दिखाई दिए। इसके आगे-आगे सजे-धजे घोड़े, ऊंट, हाथी चल रहे थे। विभिन्न परिधानों में लोक कलाकार अपनी कला का प्रर्दशन कर रहे थे। उन्होंने शानदार कला का प्रदर्शन किया। तीज माता के रथ के पीछे गुलाबी लहरिया पहने महिलाओं ने कलश निकाली।
शाही सवारी देखने लिए आए विदेशियों में भी खास उत्साह दिखा। कई देशों के लोग इस शाही सवारी को देखने जयपुर की सड़कों पर दिखे। सवारी देखने को उनके के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए। सवारी के दौरान सुऱक्षा का भी अच्छा खासा इंतेजाम किए गए। इस बार खास ड्रोन कैमरों से इस शाही सवारी की सुरक्षा पर नजर रखी गई।
ठाठ से निकली तीज माता की सवारी
