हे सचिन, ये आपकी पार्टी में क्या हो रहा है…

-नागर समर्थक कार्यकर्ताओं ने मास्टर भंवरलाल से की हाथापाई
-डर कर दुकान में घुसकर बैठ गए जयपुर के प्रभारी
जयपुर। पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर के समर्थकों ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के निवास और फिर मुख्यालय का घेराव कर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल के खिलाफ जमकर नारे लगाए। पीसीसी चीफ से उनकी शिकायत भी की।
भंवरलाल मेघवाल के साथ मुख्य रोड पर बाबूलाल नागर समर्थक  कांग्रेसियों ने उनके साथ  धक्कामुक्की कर जमकर दुव्र्यवहार किया। मेघवाल को भागकर एक दुकान में छिपकर अपनी जान बचानी पड़ी। प्रदेश कांग्रेस सचिव इंद्राज गुर्जर और कुछ कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध देखते हुए दुकान का शटर डाउन कर दिया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने फिर शटर ऊंचा कर खुलवा दिया और मेघवाल से बाहर आने को कहा।
मौके पर पहुंची पुलिसबल ने भीड़ को वहां से हटाया और भंवरलाल मेघवाल को सुरक्षित पीसीसी में प्रवेश करवाया लेकिन इस दौरान सड़क पर जमकर भंवरलाल मेघवाल मुर्दाबाद के नारे लगे।
नागर की सीट से बनारसी के लिए मांग रहे टिकट
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भंवरलाल मेघवाल जोकि जयपुर ग्रामीण के प्रभारी हैं वे दूदू विधानसभा सीट से अपनी पुत्री बनारसी मेघवाल को विधानसभा चुनाव लड़वाना चाहते हैं और टिकट मांग रहे हैं। जबकि क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता बाबूलाल नागर को ही चाहते हैं और उन्हीं को समर्थन देंगे। यह भी आरोप है कि मेघवाल के चलते ही पीसीसी में बाबूलाल नागर की अनदेखी हो रही है इसलिए भंवरलाल मेघवाल को पीसीसी में पद से हटाया जाए। हालात ये हो गई कि पीसीसी में मौजूद अध्यक्ष सचिन पायलट को बाहर आकर नागर समर्थकों को समझाना पड़ा पायलट के कहने के बाद ही समर्थक शांत हुए।
गौरतलब है कि बाबूलाल नागर के दुष्कर्म मामले में फंसने और जेल में बंद रहने के दौरान उन्हें निलंबित कर दिया गया था। लेकिन बाद में उन्हें न्यायालय ने संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। जिसके बाद उनकी वापसी की मांग उठ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *