नहीं आया स्वास्थ्य में सुधार
जयपुर। राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष और सांसद सांवरलाल जाट को गुरूवार को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स हॉस्पीटल के लिए रवाना किया गया। जयपुर में उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था और स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ था।
सवाईमानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डी.एस. मीना ने बताया कि जाट को गुरुवार की दोपहर सवाई मानसिंह अस्पताल से ग्रीन कोरिडोर बनाकर महज 10 मिनट में स्टेट हैंगर लाया गया। यहां से उन्हें दोपहर 1.30 बजे रेलीगेयर की एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली भेजा गया। उनके साथ उनकी बेटी डॉक्टर सुमन और चिकित्सकों का एक दल भी गया है।
स्टेट हैंगर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिक्षा के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार, पुलिस उपायुक्त कुंचा राष्ट्रदीप, सवाईमानसिंह अस्पताल के उपाधीक्षक एस.एस. राणावत समेत कई प्रशासनिक अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।
सांसद और किसान आयोग के अध्यक्ष सांवरलाल जाट एम्स में शिफ्ट
