गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का वृद्धजन सम्मान समारोह एक अक्टूबर को

जयपुर। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के स्वयंसेवी सगठन श्री महर्षि गौतम समाज जागृति संस्था संस्था की ओर से अन्तरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर एक अक्टूबर को वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
संस्था के प्रदेशाध्यक्ष रोशनलाल भमोरिया ने बताया कि विद्याधर नगर स्थित केसर कुंज में आयोजित समारोह के दौरान दो श्रेणियों में सम्मान किया जाएगा। पहली श्रेणी में 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का सम्मान होगा। दूसरी श्रेणी में लाइफ टाइम एचीवमेंट सम्मान होगा। इसमें उन बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने समाज के लिए विशेष सेवाएं दी है और समाज का नाम राज्य और देश में आगे बढ़ाया। इसमें चिकित्सा, प्रशासनिक सेवा राजनीति और समाज सेवा की हस्तियां शामिल होंगी। कार्यक्रम को लेकर समाज में अति उत्साह देखा जा रहा है। अब तक हुए पंजीकरण के अनुसार सौ साल से ऊपर के तीन बुजुर्गों को लिविंग लिजेंड सम्मान प्रदान किया जाएगा।  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष केदार शर्मा, संयोजक सुनीलदत्त शर्मा, सह संयोजक संतोष शर्मा, योगेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्तागण जनसम्पर्क कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *